गुड फ्राइडे 2024: तिथि, इतिहास और महत्व
ईसाई धर्म के प अनुयायियों के लिए गुड फ्राइडे बहुत महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन प्रभु यीशु मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने और उनकी मृत्यु को स्मरण किया जाता है. 2024 में ये पवित्र पर्व 29 मार्च, शुक्रवार को पड़ेगा.
नाम में भले "गुड" शब्द हो, लेकिन गुड फ्राइडे खुशी के लिए नहीं बल्कि शोक के लिए मनाया जाता है. इसे Black Friday या Holy Friday के नाम से भी जाना जाता है.
इतिहास और मान्यताएं:-
पवित्र बाइबल के अनुसार, प्रभु यीशु ने मानवता के कल्याण के लिए अपना बलिदान दिया था. यहूदिया के राज्यपाल पोंटियस पिलाटे ने उन्हें ईशनिंदा के आरोप में दोषी माना और सजा सुनाई. इसके बाद उन्हें सूली पर चढ़ाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई.
ईसाई मानते हैं कि प्रभु यीशु के इस बलिदान ने मानव जाति के पापों का प्रायश्चित किया और उन्हें ईश्वर से मोक्ष का मार्ग प्रशस्त हुआ.
गुड फ्राइडे का महत्व:-
गुड फ्राइडे के दिन चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाती हैं. इस दिन लोग प्रभु यीशु के प्रति श्रद्धाभाव प्रकट करने के लिए काले वस्त्र पहनते हैं और उनसे अपने पापों की क्षमा मांगते हैं. कई जगहों पर इस दिन प्रभु यीशु की याद में शोक जुलूस भी निकाले जाते हैं.
गुड फ्राइडे दरअसल ईस्टर (पुनरुत्थान) से पहले पड़ने वाला शुक्रवार है, जो ईसाई धर्म का सबसे पवित्र त्योहार माना जाता है. गुड फ्राइडे के तीन दिन बाद ईस्टर रविवार को मनाया जाता है. ईस्टर रविवार प्रभु यीशु के मृत से जी उठने का जश्न मनाता है, जो ईसाई धर्म के लोगों के लिए आशा और नये जीवन का प्रतीक है. ये दो दिन मिलकर ईसाई धर्म के केंद्रीय संदेश – बलिदान और पुनरुत्थान – को दर्शाते हैं.